Thursday, October 16, 2014

Teri Yaad

याद, बस याद ही ऐसा लम्हा है

जहा पर तेरी ताक़त ना चलेगी।

याद, बस याद ही ऐसा मौका  

जहा पर मैं जैसे चाहू वैसे तुमसे बात करूँगा।

याद, बस याद ही ऐसा जज़्बा है,

जहा पर मेरी हर गलती की सज़ा मिलेगी।


याद, बस याद ही ऐसा जहाँ  

जहा पर तुम और मैं एक साथ होंगे। 

याद, बस याद ही ऐसा निशान है 

जहा पर सिर्फ मेरे ही नही तेरे भी कर्मो के निशान होंगे। 

याद, बस याद ही ऐसा जूनून है 
जहा पर सच्च और झूट  की सीमा नहीं होगी. 



याद, बस याद ही एक ऐसी कहानी है

जहा पर कोई अंत या कोई शुरुवात नहीं 

याद, बस याद ही एक ऐसी दुनिया है 

जहा पर कोई नाराज़ या कोई खुश नहीं 



बस तुम और मैं 

और कोई नहीं 


और  हम्हारी अच्छी यादें। 


Monday, May 11, 2009

You Have Attitude I have DOSTI

Hello friends,

this is a blog for all the guys and girls who are intrested in a true friendship and also wants to make friends, who are having too much attitude..
so lets start